[vc_row][vc_column width=”1/4″][mvc_ihe hover_effect=”square effect7″ image_id=”945″ caption_bg=”#d3d3d3″]
डॉ रघुवीर दत्त शर्मा
[/mvc_ihe][/vc_column][vc_column width=”3/4″][vc_column_text]डॉ रघुवीर दत्त शर्मा –
सस्थापक : नारायण आर्य कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फर्रुखाबाद
(जन्म: 1 अप्रैल 1901 ई. ,मृत्यु: 7 अगस्त 1978 ई.)
आर्य समाज, फर्रुखाबाद व स्त्री शिक्षा में स्वर्गीय डॉ. रघुवीर दत्त शर्मा का नाम चिरस्मरणीय रहेगा| आप कुशल डाक्टर के साथ-साथ निष्ठावान आर्यसमाजी, समाजसेवी, शिक्षाविद एवं स्त्रीशिक्षा के प्रबल समर्थक तथा जनता की सेवा में संलग्न दयालु स्वभाव के पुरुष थे| आपने जीवन भर खादी के वस्त्रो को धारण किया| आप राजनीति में महात्मा गांधी और सामाजिक क्षेत्र में महर्षि दयानन्द सरस्वती के अनुयायी थे| डॉ रघुवीर दत्त शर्मा ने फौज की चिकित्सा सेवा त्याग पत्र देकर पंजाब के जनपद होशियारपुर के ग्राम दातारपुर से सन 1936 में आकर फर्रुखाबाद को अपनी कर्मस्थली बनाया| आपने चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी रहने के साथ-साथ फर्रुखाबाद जनपद के अनेक स्थानों पर आर्यसमाज की स्थापना की तथा आर्यसमाज के शुद्धि आन्दोलन को गतिशीलता से संचालित करते रहे| आर्यसमाज फर्रुखाबाद के उत्थान व सेवा क्षेत्र में नारायण आर्य कन्या पाठशाला महाविद्यालय का शुभारम्भ हुआ| आपकी प्रेरणा से आज यह महाविद्यालय कन्या शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखता है|
आप वर्ष 1944 में आर्य समाज, फर्रुखाबाद के मंत्री पद रहे तथा वर्ष 1949 एवं सन 1960 से 1970 तक 12 वर्ष आर्य समाज के प्रधान रहे| आपने नगर पालिका फर्रुखाबाद के अध्यक्ष के रूप कर्त्तव्यनिष्ठा के नए आयाम स्थापित किये|[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]