प्रवेश सम्बन्धी नियम एव प्रक्रिया

[vc_row][vc_column][vc_custom_heading text=”प्रवेश सम्बन्धी नियम एव प्रक्रिया” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%231e73be”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text css_animation=”appear”]1. बी० ए० प्रथम वर्ष में प्रवेश इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात निश्चित प्रक्रिया के उपरान्त आरम्भ होगा|
2. बी० ए० द्वितीय वर्ष एव तृतीय वर्ष में प्रवेश छात्रो का पूववर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित होने के पश्चात आरम्भ होगा|
3. छात्राओ को विभिन्न कक्षाओ में प्रवेश बिना भेद-भाव एव पूर्वाग्रह के उनकी शौक्षित योग्यता के आधार पर साक्षात्कार के पश्चात दिया जायेगा|
4. प्रवेश में शासन द्वारा पारित आरक्षण सम्बन्धी नियमो का अक्षरश: पालन किया जायेगा|
5. बी० ए० में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्राओ महाविद्यालय कार्यालय में निर्धारित शुल्क जमा करके आवेदन- पत्र प्राप्त कर सकती है| प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त करके की अंतिम तिथि विद्यालय के आदेशनुसार होगी| आवेदन पत्र संलग्न को सहित पूरित कर महाविद्यालय कार्यलय में निश्चित तिथि में ही जमा करना चाहिए| अपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा|
6. शुल्क मुक्ति के पत्र अभ्यर्थी प्रार्थना पत्र, विवरण पत्रिका के साथ ही प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ ही जमा करे|
7. कक्षाओ में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्राओ को निधारित प्रवेश समितियों के सम्मुख अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित उपस्तिथ होना पड़ेगा|अनुसूचित जाती एव पिछड़ी जाति की छात्राये जाति प्रमाण पत्र अवश्य लगाये| प्रमाण पत्र के अभाव में उन्हें आरक्षण सुविधा का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा|
8. साक्षात्कार के पश्चात प्रवेश हेतु छात्राओ की सूची नोटिस बोर्ड पर लगा दी जायेगी तथा उन्हे प्रवेश सूची निर्गत होने के तीन दिनों के अन्दर शुल्क जमा करना होगा|
9. द्वितीय/तृतीय वर्ष के ऐसे प्रवेशार्थी जो किसी अन्य महाविद्यालय एवं कानपुर महाविद्यालय के है उन्हें चरित्र प्रमाण पत्र व् स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र भी जमा करना होगा|
10. दुसरे महाविद्यालय से आये प्रवेशार्थी को उपरोक्त प्रमाण-पत्रो के अतिरिक्त प्रब्रजन प्रमाणपत्र (माइग्रेसन सर्टिफिकेट) भी प्रस्तुत करना होगा|
11. अनुत्तीर्ण हरिजन छात्रो के लिये उपरोक्त नियम शासन के आदेशानुसार ही लागू होगा|[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]